Sister Birthday Wishes in Hindi – दोस्तों यदि एक माँ के बाद हमारी सबसे ज्यादा देखभाल कोई करता है तो वो होती हे हमारी प्यारी बहना। बहन भाई का और बहन बहन का रिश्ता मस्ती, लड़ाई झगड़ा, प्रेम और एक दूसरे के प्रति ममता से बना होता हैं। हमारी बहन हमारे लिए काफी कुछ करती हैं। वह जीवनभर हमारे प्रति व्याकुल रहती हैं। अतः हमारी भी जिम्मेदारी हैं की अपनी बहन के साथ प्रेम से रहे।
यदि आपकी बहन का जन्मदिन नजदीक है तो आजकी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होने वाली हैं। आज हम आपके लिए बहन के जन्मदिन पर शायरी संदेश – Sister Birthday Wishes in Hindi लेकर आए हैं। यह Birthday Wishes for Sister in Hindi आप अपनी बहना के साथ उनके जन्मदिन पर साझा कर सकते हैं और उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाए दे सकते हैं।
Sister Birthday Wishes in Hindi

हमारे आंगण का सुनहेरा गेहना
मेरी लाडली प्यारी बेहना..!
तुम्हें जन्मदिन की शुभकामना
जिंदगी हुई है फुलोंकी ऋत
जो खिलती है आपकी मुस्कान से…
हर हिस्सा है खुशनुमार
रौनक भी जिंदगी मे आपसे…
sister birthday wishes in hindi
उजाले ही उजाले हो
खिल उठे जहां तेरा
तेरी हसीसे मेहेकता रहे
सुहाना आंगण मेरा
लिखे है कई रिश्ते हमने
पर ये रिश्ता कुछ और है
लफ्जो मे उतरा ये
भाई बेहेन का प्यार है
तुमसा मिले कोई हमसफर
दुनिया से कौन डरे
जि चाहे वो करना
मे हु साथ तेरे
तुम्हें जन्मदिवस की अनेकों शुभकामनाए
जो तू चाहे वो हाजीर हो
हर सांस खुशियां बरसाए
तेरी हर दुंआ पर
खुदा कुबुल फर्मांए
ये सितारोंसी हंसी
हमेशा खिलती रहे
मेरी लाडली हमेशा
मेहफुज रहे
खुदा की रेहमियत है की तेरे जैसे लाडली मेरी बेहना है | तेरे खातीर मेरी सांसे भी कुरबान है |
हर दिन तुझसे मेरा
मेरी मंजिल तुम हो
खुदायी एहसास हो
जिससे हर दर्द गुम हो
sister birthday wishes in hindi
बहना तुम बहुत प्यारी हो
खुशियों की हमारी दुकान हो
सब घर वालों की जान हो
रब तुमको जहां की सारी खुशियां दे दे
हमारे हर पल में तुम हमारे साथ हो
दीदी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बहना मतलब साथ
बहना मतलब विश्वास
बहना देना साथ तुम हर पल मेरा
बहना तू है सहारा मेरा
जन्मदिन की तुमको ढेर सारी शुभकामनाएं
हंसी की हो महफिल
तुम हर पल मुस्कुराती रहो
जीवन में तुमको सब खुशियां मिले
तुम सदा खुश रहो
विश यू हैप्पी हैप्पी बर्थडे डियर दीदी
नाम है ना तुम्हारे जन्मदिन पर हम दुआ मांगते हैं
तुम सदा सलामत रहना यह भगवान से दुआ करते हैं
मिलो तुम को हर सुख यही तमन्ना हम रखते हैं
तुम को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी बहना
खुशियों का ठिकाना हमारे आंगन में
सदाबहार मेरी बहना मेरे जीवन में
मेरे लिए तुम सबसे खास हो
जन्मदिन तुमको दीदी बहुत बहुत मुबारक हो
तुम यूं ही हमेशा खिलखिलाती रहो

हर क्षण तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट रहे
हर दुख दर्द से बहना तू दूर रहे
खुशियों से भर जाए तेरी ये जिंदगी
यही एक दुआ मेरी भगवान कबूल करे
जन्मदिन की शुभकामनाए डिअर
अती सुंदर यह रिश्ता तेरा और मेरा है
जिसपर सिर्फ खुशियों का पहरा हैं
भगवान करे कभी नजर न लगे हमारे इस रिश्ते को
यही मेरी भगवान से कामना हैं।
तुम्हें जन्मदिवस की शुभकामना
बहन के जन्मदिन पर शायरी
ना हो गम, ना पलके नम हो
खिलती हंसी ना कभी कम हो
नूर रुहानी तू ..और क्या कहे…?
बस तू हमेशा सलामत रहे |
मशहूर रहा बचपणा मेरा…
मशहूर रहा साथ तेरा …
होगे रिश्ते और कही
पर तुझसा निभानेवाला कोई नही
खिलती कली मेहके
तुझसे ये आंगण बेहके
चांदसा टुकडा रुहानी
बेहना नाजुक कली सुहानी
रौनक हो तुम बेहना
जिंदगीकी शान हो
मिट जाए गम
हर हसी पे तेरा नाम हो
प्यारी बहना तुम्हें जन्मदिन मुबारक
खिल उठ जाए सारा जहा बस हर घर मे मेरे बेहना जैसी बेटी हो |
संसार की हर खुशी हमे मिल गयी जिस दिन खुदाने मासूम तोफा हमे बक्षा |
ए खुदा ना दौलत चाहीए ना शोहरत …
मेरी लाडली को हमेशा मेहफुज रखना
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीदी
हंसते हुए खिलखिलाती रहना मेरी दीदी
सदा चमकते रहो तुम
आसमान का बहुत कीमती सितारा हो तुम दीदी
चीनी जैसी तुम मीठी हो
सागर जैसी गहरी हो तुम
चांद जैसी शीतल हो तुम
बहना सदा साथ निभाना तुम
हैप्पी बर्थडे डियर दीदी
प्यारी प्यारी बहना
हमेशा तुम मुस्कुराते रहना
जो जो तुम चाहो तुम्हें मिले
तुम हमेशा खिलखिलाती रहना
हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
घर में मां जैसी प्यार करने वाली होती है बहना
सबका खयाल रखनेवाली होती हैं बहना
जन्म दिन मुबारक तुमको मेरी बहना
बहना एक अच्छी दोस्त होती हैं
हमेशा हमारा हर सिचुएशन में साथ देती हैं
तुम्हारे जैसी बहना पाकर हम खुश किस्मत है
विश यू हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरी दीदी
खुशियों की तुम बाहर हो
बरसते सावन की बरसात हो
चमकते सूरज की रोशनी हो
हैप्पी बर्थडे बहना
मेरी हर ख्वाहिश आपकी सलामती है
वरना तुम हमारी जान है
तुम्हारा जन्मदिन खुशियों से भरा हो
जीवन भर की दौलत तुम्हारे कदमों में हो
हैप्पी बर्थडे डियर दीदी

हर दफा दिलसे मे उसे पूजता हू…
चाहे जो हो तकलीफ ,
राह ढुंढते मे बेहना के पास जाता हू |
मेरे आंगण की खुशी का राज है
बेहना मेरी लाडली घर का नाज है
चमकते चांदसा नूर है
बेहना मेरा गुरुर है
चाहे कुछ भी हो … मेरी बेहना हमेशा मेरे लिए शेहजादी रहेगी
चांद सितारे होगे खुबसुरत
बेहना का नूर रुहानी है
मासूम आंखे खिलता सूरज
बेहना मेरी सुहानी है
वीर की अरदास तुम
ऐसा सितारा ना दुजा कही
आंगण का सुकून तुम
ऐसा मासूम दुजा फूल नही
दुआओ का मेरे तुम असर देखना
चलना बेशक काँटों पर तुम मगर ज़िंदगी का अपने तुम सफ़र देखना
Sister Birthday Wishes in Hindi
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes for Sister in Hindi
हमने उस खुदा को पैग़ाम भेजा है
दुआओं में बस आपका नाम भेजा है
चाँद तारे झूमेंगे दामन में आपके
हमने आपकी ख़ुशियों के ख़ातिर अपने लहूँ के कतरे कतरे से सलाम भेजा है
तू जो माँगे वो हर चीज़ मिल जाए
सपनो के फूल खिल जाए
इतनी ख़ुशियाँ दे खुदा दामन में आपके
फलक की गोद में चाँद तारे कम पड जाए
क्या गुजरेगा ये लम्हा हमारा हम इस पल में सौ बार जीते है
तू सामने रहता है जब जब हम हर दिन में त्यौहार जीते है
ख़ुशियाँ इस कदर बिखरे आगन में तेरे
समेटने को तेरा दामन कम पड़ जाए
इस कदर हो रौशन ज़िंदगी का हर लम्हा तुम्हारा
उस आसमाँ की गोद में सूरज चाँद सितारे कम पड़ जाए
तेरे क़दमों तले इतने फूल बिछे
जितने उस आसमाँ पर तारे हो
इतनी नज़ाकत हो हर लम्हे में आपके
की हर नजारों में प्यारे आपके दीदार के नज़ारे हो
तुझे तेरा हर अरमान मिले
ये जमी वो सारा आसमान मिले
जितनी भी ख़ुशबू हो कायनात में सारे
दुआ यही है वो हर गुल आपके दामन में खिले
Birthday Wishes for Sister in hindi
घर तेरे बरसात हो हर लम्हा हर पल ख़ुशियों का आग़ाज़ हो
ये चाँद तारे भी फीके नज़र आए
घर तेरे हर दिन हर पल सौहरतो की बरसात हो
चाहे कितनी भी बदले
ये जिंदगाणी
मशहूर रहेगी बेहना
हम दोनों की कहानी
हैप्पी बर्थडे डिअर

बचपण कि कहानी का
सुनहेरा किस्सा है
हर खिलती हसी मे
बेहना का हिस्सा है
सावनसी मासूम हो,
खुशियोंकी रवानी हो,
भगवान करे तेरी जिंदगी हमेशा
सुखभरी कहानी हो
जन्मदिन की शुभकामना तुम्हें
दिन सुनहरे चमकती आपके जीवन की हर रात हो
उस मक़ाम को चूमे सौहरते आपकी हर जुबा में आपके कामयाबी की बात हो
ग़मों के बादल कभी छूकर ना गुजरे आपको
हर लम्हा घर आपके चिराग़ों का आग़ाज़ हो
सबसे प्यारी बहना हमारी
सबसे समझदार दीदी हमारी
जहां की सब खुशियां मिले तुझे
यही दुआ है हमारी
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीदी
हर पल तुम्हारे होठों पर मुस्कान रहे
आने वाला हर जन्मदिन तुम्हारा सलामत रहे
फूलों जैसे महकता तुम्हारा हर दिन रहे
हैप्पी बर्थडे दीदी
हर लम्हा आपको खुशी मिले
तुम्हारे होठों पर हर वक्त मुस्कान खेले
जन्मदिन के अवसर पर खूब सारी शुभकामनाएं
ऐसे ही बहना हमें सात जन्मों में मिले
जन्मदिन मुबारक हो दीदी
अच्छे बुरे हर वक्त आपने मेरा साथ दिया
सपोर्ट सिस्टम बन के अपने मुझे प्रोटेक्ट किया
ऐसी बहना सबको मिले जैसे ईश्वर ने आपको हमें दिया
विश यू हैप्पी हैप्पी बर्थडे दीदी
तुम्हारी मुस्कान सदा बरकरार रहे
जहां की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में रहे
यूं ही तुम मेरे साथ रहना
भगवान तुम्हें सही सलामत रखे।
जन्मदिन दीदी आपको मुबारक
Sister Birthday Wishes in Hindi
मेरी किस्मत तो सबसे भारी है
क्योंकि बहना तू हमारी है
जिसके पास तुम्हारे जैसी बहना है
किस्मत वाला उसका जीवन है
हर जनम तू मेरी बहना ही रहना
तुम्हारा जन्मदिन हमारे लिए एक त्योहार है
विश यू हैप्पी हैप्पी बर्थडे दीदी
रब करे ऐसी बहना सबको दे दे
मेरी बहना तू हमेशा मेरा साथ दे दे
खुश रहो तुम
यही दुआ मांगते हैं हम
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीदी
हैप्पी बर्थडे डिअर बहना
तुम सदा मुस्कुराती रहना
रब तुमको हर खुशी दे दे
यही बात मुझे रब से है कहना
दीदी तुम आसमान का सितारा हो
हर मुश्किल में तुम ही मेरा सहारा हो
हर पल तुम मुस्कुराती रहो
तुम्हारी हंसी से महकता हमारा आंगन हो
जन्मदिन की दीदी तुमको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
तुम हमेशा मुस्कुराते रहो और हंसते रहो
तुम्हारा जन्मदिन हमेशा यादगार रहो
हैप्पी हैप्पी बर्थडे डियर दीदी
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह बहन के जन्मदिन की शुभकामना संदेश – sister birthday wishes in hindi पसंद आए होंगे। आप इन बहन के जन्मदिन पर शायरी मैं से अपने पसंद के संदेश चुन कर उन्हे अपनी बहन के जन्मदिन पर उन्हे भेज सकते है। आशा हैं आपकी बहन को भी यह शुभकामना संदेश अवश्य पसंद आएंगे। इसके अलावा परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन की शुभकामनाए प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट wishhindi पर सर्च कर सकते हैं।
Read More