Daughter Birthday Wishes in Hindi : एक बेटी घर मैं लक्ष्मी का रूप होती हैं। यदि आपकी घर भी कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है तो आप काफी ज्यादा सोभाग्यशाली हैं। ऐसी पुत्री के जन्मदिन पर उसे सुंदर शुभकामना देना माँ बाप दोनों का कर्तव्य हैं।
इस लेख के द्वारे हम आपकी प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी संदेश लेकर आए हैं। यह Daughter Birthday Wishes in Hindi आप अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे भेज कर जन्मदिन की शुभकामना दे सकते हैं।
Daughter birthday wishes in hindi
जन्मदिन है आज उस शख्स का
जिसके आते ही हमारे परिवार में एक रौनकसी आ गई है
सजाओ आज हर गली और घर
क्युकी मेरी प्यारी बेटी आज सज कर आई है।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉

जन्मदिन मेरी परी का हर साल आता है
और सब लोगो में खुशियों की बहार लाता है🎂
दुआ में खुशियो की बौछार और
हर एक चेहरे पर मुस्कान लाता है ।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
समुद्र में से उठा सको जो पानी
वो आपके आंसू बने
और बचा जो है समुंदर में पानी
वो आपकी खुशियां बने
है सुहाना दिन बड़ा आज
प्रार्थना करते है ये दिन खुशहाल बने।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
कभी कुछ न कहेने वाली एक परी
आज बड़ी हो चुकी है
बड़ी कितनी भी हो जाओ तुम
तुम पहले से ही सबके आंखों में बस चुकी हो।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
daughter birthday wishes in hindi
खुश तो सब बोहोत लग रहे है
जरूर कुछ बात है
सजा हुआ है पूरे घर का माहौल
क्युकी आज जन्मदिन घर की लाडली का है।
🎉जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाडली बेटी 🎉
मम्मी की लाडली
और पापा की परी हो तुम
लग रही हो इतनी प्यारी की
सब की आंखों में बसी हो तुम।
🎉जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाडली बेटी 🎉
प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी
आज जन्मदिन है मेरी प्यारी का
इंतजार खत्म हुआ कई दिनों का
मिले सब खुशियां मेरी बिटिया को
यही आरजू है प्रभु से।
🎉जन्मदिन मुबारक हो मेरी लाडली बेटी 🎉
सूरज की किरणों को चमकने दो
खिले हुए फूल महक देते हैं
हम जो कुछ भी देते हैं वह कम पड़ जाता है
भगवान आपको आपके जन्मदिन पर जीवन की सारी खुशियां दे जन्मदिन मुबारक ।🎂

फूल सी सुंदर हो तुम
लक्ष्मी का अवतार हो तुम
जन्मदिन है आज तुम्हारा यकीन करो
घर में सब की दुलारी हो तुम।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
चांद भी फीका पड़ता होगा
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आती है
हर साल तुम्हारा जन्मदिन
एक अलग प्रकारकी ताजगी लाता है।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तेरे मन की सारी इच्छाए पूरी हो
न कोई शिकायत और न कही कमी हो।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी
जन्मदिन की शुभकामनाएं
तन, मन और धन से पूरा वर्ष मंगलमय हो,
एक अच्छे नए साल के लिए भगवान से प्रार्थना के साथ जन्मदिवस की खूब खूब बधाई।🎂
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
फूलों ने भेजा है अमृत का जाम,
सूरज ने स्वर्ग से बधाई भेजी है,
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ
हम इस संदेश को पूरे दिल से भेजते हैं
जन्मदिन मुबारक🎂🎉
तो दोस्तों उम्मीद हैं आपको इस लेख के द्वारा अपनी प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी व शुभकामनाएं संदेश मिल गए होंगे। यह Daughter birthday wishes in hindi आपको कैसे लगे हमे कमेन्ट मैं जरूर बताए। और अधिक शुभकामना संदेश प्राप्त करने हेतु हमारे ब्लॉग wishhindi.com को जरूर विज़िट करे। धन्यवाद।
अन्य लेख