हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी – Boyfriend Birthday Wishes in Hindi : जवानी के दिनों मैं कई नौजवान लड़के लड़कियों के गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बन जाते हैं। एक दूसरे से प्यार भरी बाते करना, एक दूसरे की केयर करना, गिफ्ट देना और एक दूसरे के साथ प्यार भरा समय बिताना आदि सभी कार्य किए जाते हैं।
यदि एक लड़की होने के नाते आपका भी कोई बॉयफ्रेंड हैं और आज या जल्द ही उनका जन्मदिन आने वाला हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होने वाला हैं। क्यूंकी इस लेख मैं हम आपके लिए आपके बॉयफ्रेंड को भेजने हेतु हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर बॉयफ्रेंड & लवर इन हिंदी लेकर आए हैं। यह Boyfriend Birthday Wishes in Hindi आप कॉपी करके उन्हे भेज सकते हैं।
Boyfriend Birthday Wishes in Hindi
आज जन्मदिन है उस शख्स का
जिससे मेरा हर दिन है
खुशियां मिले उन्हें सब
अब वो ही मेरे दिल की धड़कन है।
🎉जन्मदिन मुबारक हो आपको 🎉
वो एक बोहोत ही प्यारा लड़का है
जान वारता है वो मुज पर
खुश रखता है हर पल
हर खुशियां मिले उसे अपने जन्मदिन पर।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो आपको 🎂

चांद भी फीका पड़ता होगा
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आती है
हर साल तुम्हारे जन्मदिन से
हमारे प्रेम मैं एक अलग मिठास आती है।
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉
दिल की धड़कन तेज हो जाती है
जब तुम सामने आते हो
हर एक बात सही लगने लगती है
जो तुम अपने मुंह से बताते हो
आंखों के इशारों से समज आ जाता है
जब आप मुस्कुराके कुछ कहे जाते हो।
🎂ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेके आए🎂
Also Read> पति के जन्मदिन पर शुभकामना
कभी कभी लगता है
सारा जहा वार दू में उसके लिए
जो सारी दुनिया से लड़ जाता है
सिर्फ मेरे लिए ।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो आपको 🎂
हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर बॉयफ्रेंड लवर इन हिंदी

आपके चेहरे में एक प्यारा सा सुकून है
चेहरे की क्या बात करू जनाब
आपके आवाज से भी मेरी दुनिया थम जाती है।
🎂ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेके आए🎂
एक शख्स इतना खूबसूरत हो जाएगा मेरी जिंदगी में
कभी सोचा न था
आप हमको इतना चाहेगे कभी सोचा न था
मांग लेंगे सारी खुशियां आपके लिए
दुआ में मांगा था आपने हमे ये कभी सोचा न था।
🎂ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेके आए🎂
आपकी खुशी देखकर ऐसा लगता है
जैसे सारी दुनिया आपके लब पर बस गए हो
बस यही खुशियां यू ही बरकरार रहे हमेशा
यही कहना है प्रभु को ।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय 🎂
इतने जन्मदिन प्रेमी की तरह विश करते आए है
एक दिन आपकी पत्नी के रूप में विश करना है
चाहे हम मिले या न मिले
हमे प्यार सिर्फ आपसे ही करना है।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय 🎂
क्या कहूं उस वक्त की बात
वक्त थम सा जाता है जब वो पास में आता है
कभी कभी हरकतों से परेशान हो जाती हू उसकी
पर क्या करू उसके बिना कहा रहा जाता है
🎂ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेके आए🎂
Boyfriend Birthday Wishes in Hindi

कितना हसीन दिन है आज
क्युकी जन्मदिन है आपका
रहा कहा जाता है आपके बगैर
प्यार ही है इतना आपका ।
🎂ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशिया लेके आए🎂
कुछ तो बात है आज के दिन की लो
जन्मदिन है आज मेरे सबसे करीबी का
खास कैसे न हो आजका दिन
आए थे वो सिर्फ मेरे लिए आज को।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय 🎂
उम्मीद करते हैं की इस लेख मैं दिए गए Boyfriend Birthday Wishes in Hindi आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। और हम आशा करते हैं की अबतक आपने आपके बॉयफ्रेंड के लिए जन्मदिन की बेस्ट शुभकामना खोज निकली होगी। आपको यह बॉयफ्रेंड बर्थडे विशेस कैसे लगे हमे कमेन्ट करके बताए। हमारी इस वेबसाईट को विज़िट करने के लिए आपका शुक्रिया।।